ऑयली फेस को तुरंत साफ़ करे ये घरेलू नुस्खे

ऑयली फेस होने पर आप के चेहरे की पर कील, मुहांसे होने लगते है। ऑयली त्वचा पर छिद्र बड़े हो जाते है, सैबेकियास ग्लैंड सक्रिय होकर त्वचा को ऑयली बना देती है। ऑयली फेस वसा की मात्रा ज्यादा हो जाने, हार्मोन, और आपकी दिनचर्या से हो सकती है। हमारे द्वारा बताए गए उपायों से आप अपनी त्वचा को ऑयली मुक्त कर सकते है।

 

2-2 चम्मच दही और गेहूँ के आटे में 1 चम्मच शहद मिलाकर फेस पर लगा लें अब इसके सुख जाने के बाद पानी से धुल लें इसे प्रतिदिन इस्तेमाल करने

नीम, मुल्तानी मिट्टी और चन्दन पाउडर बराबर मात्रा में ले अब उसमे गुलाबजल मिलकर अपने चेहरे पर हर हफ़्ते २ दिन लगाए आपकी स्किन तैलीय मुक्त हो जाएगी

मुल्तानी मिटटी में निम्बू का रस मिलकर मिश्रण तैयार कर लें और फेस पर लगाएं 30 मिनट बाद धुल लें

एक नींबू को दो हिस्सों में काट दें अब इसे पूरे चेहरे पर रगड़ें इससे आप की ऑयली स्किन ठीक हो जाएगी

Leave a Comment