बच्चों के बिस्तर पर पेशाब करने से हैं परेशान तो करें यह चमत्कारी घरेलू उपाय

बच्चों का बिस्तर पर पेशाब करना करना एक सामान्य सी बात है लेकिन कभी कभी यह कुछ ज्यादा हो जाता है इसका कारण रात को बच्चे को ठंड लगने, खाना न पचने, ज्यादा मीठा खाने या रात को दूध पिलाने से भी हो सकता है बच्चों की यह समस्या परेशान करने वाली है इसलिए हम आपको इससे निजात पाने कुछ बेहतर तरीके और घरेलू नुस्खे बता रहे हैं।

जब भी बच्चे को सुलाने जाए तो उससे पहले बच्चे को एक चम्मच शहद खिलाएं इससे बच्चा बिस्तर पर पेशाब नहीं करेगा।

आपका बच्चा बहुत ज्यादा बिस्तर पर पेशाब करता है तो इस रोग को ठीक करने के लिए काले तिल को पीसकर चटाने से यह परेशानी दूर हो जाती है।

मां ओं को चाहिए की जब भी वह मालिश करें तो धूप में बैठ कर करें इससे बच्चों के बिस्तर पर पेशाब करने की परेशानी समाप्त हो जाती है।

शहद बहुत ही फायदेमंद होता है इसे पानी में मिलकर एक सप्ताह तक पिलाने से बच्चे बिस्तर पर पेशाब नहीं करते हैं।­

बच्चे को रोज सवेरे मुनक्के के बीज को निकालकर उसकी जगह काली मिर्च का बीज डालकर खिलाने से बच्चे बिस्तर पर पेशाब नहीं करते हैं।

Leave a Comment