चन्दन के इन गुणों को जरूर जाने, क्या पता कब काम आ जाए

भारत का यह चन्दन पूरी दुनिया में सबसे सर्वोच्च है। चन्दन का तना, जड़, बुरादा कुंदा, छिलका तथा छीलन सभी किसी न किसी काम में आते हैं, और इनको अच्छे दामों में बेचा भी जाता है। चन्दन की लकड़ी की मूर्ति, अगरबत्ती, हवन सामग्री, सौगंधिक सामान साजसज्जा के सामान बनाने आदि चीजों में प्रयोग किया जाता है। तो आइये अब हम इसके घरेलू उपयोग को भी जाने जिस्से भी इसका अपने जीवन में और प्रयोग कर सकें।

  • चेहरे पर कील मुहांसों से आप परेशान हैं, तो आप चन्दन को घिसकर प्रतिदिन तीन पहर लगाएं
  • यदि आप के हाथों या फिर शरीर पर जलन हो रही हो, तो आप चन्दन के तेल से मालिश करें आराम मिलेगा।
  • घमौरियां होने पर बहुत ही खुजली होती है, और कभी कभी खुजली करने से दर्द भी होने लगता है इसके लिए चन्दन को पानी में घिसकर घमौरियों वाली जगह पर लगाएं।
  • कान की पीड़ा बहुत ही दुखदायी होती है। इससे निजात पाने के लिए चन्दन के तेल को गरम कर के दो बूंद कान में डालने से ठीक हो जाएगा।
  • बहुत से लोग खुजली से परेशान होते है। इस दूर करने के लिए चन्दन के तेल में निम्बू का रस मिलाकर लगाएं।
  • फोड़े और फुंसियों से बने घाव को ठीक करने के लिए चन्दन को घिसकर घाव पर लगाने चाहिए।
  • बहुत अधिक गर्मी होने पर परेशानी बढ़ जाती है। गर्मी से राहत पाने के लिए चावल के पानी में सफ़ेद चन्दन घिसकर चीनी के साथ सेवन करने से आराम मिलता है।
  • आप दिल से बहुत ही कमजोर हैं। तो इसके लिए चन्दन ग्राम किसा हुआ चन्दन और चुटकी भर चीनी और एक बूंद शहद मिलाकर सेवन करें दिल मजबूत बनेगा।
  • कभी कभी बहुत हिचकी आनी शुरू हो जाती, जो बंद होने का नाम नहीं लेती हैं। इसके लिए आप चन्दन और नीमगिलोय के पाउडर को सूंघ लें जल्द आराम मिल जाएगा।

Leave a Comment