होठों के कालेपन को दूर कर गुलाबी करने का जबदस्त घरेलु उपाय तरीके

होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्‍या नहीं करतीं। लिपस्टिक, लिप बाम, माश्‍चराइजर और ना जाने क्‍या-क्‍या। लेकिन, होंठों पर लगाये जाने वाले कई उत्‍पाद वास्‍तव में उन्‍हें खूबसूरत बनाने के बजाय लंबे समय में उन्‍हें नुकसान पहुंचा सकता है। काले होंठ कई बार शर्मिंदा कर देते हैं। डस्की या सांवली त्वचा वालों के काले होंठ लोगों को ना दिखें, लेकिन गोरे लोगों के लिए ये बहुत बड़ी परेशानी है। जिस तरह आंखों के काले घेरे चेहरे का लुक खराब करते हैं ठीक वैसे ही काले होंठ भी सुंदरता बिगाड़ देते हैं।

आंखों के काले घेरे को ठीक करने के लिए बादाम का तेल बहुत फायदेमंद होता है। ठीक ऐसे ही इससे काले होंठों से भी राहत मिल सकती है। इस तेल की 2 से 3 बूंद लेकर रोज़ाना रात को सोने से पहले 2 मिनट होंठों की मालिश करें सुबह धो लें।

दो बड़े चम्मच कोको बटर, आधा छोटा चम्मच मधु वैक्स लीजिए। उबलते पानी पर एक बर्तन में वैक्स डालकर पिघला दीजिए। इसमें कोको बटर मिलाएं। अब इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद ब्रश की मदद से होंठों पर लगाइए। इससे होंठ मुलायम होंगे और उनका कालापन दूर हो जाएगा।

कोकोनट या प्राकृतिक जैतून का तेल लें, इसमें दो टेबिल स्पून ब्राउन शुगर मिलाएं 1 टी स्पून शहद मिलाएं। इन इनग्रेडीएंटस को अच्छे से मिलाएं। इसे ग्रांइड कर इसका पेस्ट तैयार कर लें यह होंठों के लिए एक अच्छा स्क्रब है। इसके प्रयोग से होंठों को स्मूथ लुक मिलेगा।

Leave a Comment