खूबसूरत होठों के लिए अपनाएं ये बेहतरीन तरीका

जब भी रात को सोने जाएं, तो उससे पहले अपने होंठों पर पेट्रोलियम जेली जरूर लगा लें। इससे सुबह आपके होठ बिल्कुल कोमल हो जाएंगे।

  • लिपस्टिक लगाते समय पहले एक कोट लिपस्टिक लगाकर टिस्सू पेपर से होठों को दबा दें, इससे अतिरिक्त लिपस्टिक बहार निकल जाएगी इसके बाद दूसरा कोट लगा लें।
  • गुलाबजल में पांच से दस गुलाब की पंखुड़ियों को मसलकर होठों पर लगाने से होठों की लाली बनी रहती है।
  • होठों की खूबसूरती के लिए लिपस्टिक बहुत जरूरी होता है लेनोलिन युक्त लिपस्टिक लगाने से होंठ मुलायम और रसीले बने रहते हैं होठों पर लिपस्टिक लगाने के बाद ऊपर से पेट्रोलियम जेली लगा लें होठों पर लिपस्टिक फैल गई हो तो इस परिस्थिति में होठों पर थोड़ा फाउंडेशन लगा लें।
  • होठों की चमक को बनाए रखने के लिए मेहंदी के पत्तों को बारीक पीसकर होंठों पर लगा लें। अब इसे पंद्रह मिनट बाद धुल लें।
  • बहुत पतले होठों पर लिपस्टिक बाहर की तरफ रेखा पर थोड़ा ऊपर की ओर घुमाते हुए लगाएं इससे पतले होठ कुछ मोटे दिखाई देते हैं। पतले होंठ पर ज्यादा गहरे रंग की लिपिस्टिक नहीं लगनी चाहिए। इससे होठ और पतले दिखी देने लगते हैं। इसलिए हलके लिपिस्टिक का प्रयोग करें मोटे होठों पर लिपस्टिक अंदर की तरफ से लगाना चाहिए। इससे मोटे होठों की मोटाई कुछ हद तक कम दिखती है।

Leave a Comment