टॉन्सिल बढ़ने से हैं परेशान तो जाने ये घरेलू उपाय

  • टांसिल्स मनुष्य के मुँह के अंदर जीभ के आखरी किस्से के ऊपर गले में दोनों तरफ होते है। यह रोगाणुओं से रक्षा करते है। अधिक मीठी चीजें खाने से टॉन्सिल्स बहुत जल्दी बढ़ जाते है इसमें दर्द होने लगता है, और किसी भी खाद्य पदार्थ को निगलते समय रुकने लगती है।

 

पानी में नमक डालकर गर्म कर लें अब इस पानी से गरारा करें टॉन्सिल्स में ठीक हो जाता है।

लहसुन की एक गांठ लेकर पीस लें अब इसे पानी में डालकर गरम कर के इसे छान लें और इस पानी से गरारे करे टॉन्सिल्स ठीक हो जाएंगे।

अनन्नास का जूस पीने से टॉन्सिल्स ठीक हो जाता है।

फिटकरी और नमक को पानी में डाल कर गरम कर के गरारे करने से टॉन्सिल्स ठीक हो जाते हैं।

तुलसी के कुछ पत्तों को लेकर पानी में उबाल कर पानी से गरारे करने से आराम मिलेगा।

दालचीनी को पीस कर शहद में मिला ले अब इसे बड़े हुए टांसिल पर लगाए, मुँह से निकलने वाले लार  को बाहर टपकाएँ।

Leave a Comment