कान में कीड़े मकोड़े घुस जाए, तो घबराएं नहीं तुरंत करें करें यह उपाय

कान सभी के लिए अनमोल होता है। इससे हमारे शरीर का नियंत्रण बना रहता है और दूसरों से ताल मेल बनाने में मदद करता है। कभी कभी सोते समय कान में कुछ चला जाता है, तो बहुत दर्द और परेशनी होती है और भय भी बन जाता है। कान में कीड़े मकोड़े जाने पर कुछ समझ में नहीं आता है, कि अब क्या करें तो हम आपको इसके कुछ तरीके बताएंगे आप इसे याद रखियेगा, कभी भी किसी को जरुरत पड़े तो प्रयोग कर सकते हैं।

  1. नीम में अनेक गुण होते हैं यदि कान में कोई कीड़ा घुस गया हो और बाहर नहीं निकल रहा है तो नीम के पत्ते के रस के तिल के तेल को मिलाकर कान में डालने से कान में ही कीड़े मर जाएंगे और अब आप किसी नरम चीज से कीड़े को बाहर निकल सकते हैं।
  2. किसी पतली चीज में जो कान में आसानी से चली जाए में रुई लपेटकर ग्लिशरीन में डुबा दें और कान में डालकर धीरे धीरे काम में घुमाएं इससे कान में घुसा कोई भी कीड़ा आसानी से बाहर आ जाएगा।
  3. मकोय के पत्ते के रस को कान में डालने से कीड़े बाहर निकल जाते हैं।
  4. रुई में शहद लगाकर कान में डालकर घुमाएँ इससे कान में कुछ भी पड़ा होगा वह शहद में चिपक कर बाहर निकल आएगा।
  5. अगर आप के कान में किसी कारन से पानी चला जाए तो कान में तिल का तेल डाल लें इससे पानी सूख जाएगा।
  6. कान में कीड़े मकोड़े घुसने पर अजवायन के पत्ते का रस कान में डालें इससे कीड़े कान में ही मर जाएंगे।

Leave a Comment