बच्चों के मिट्टी खाने से हैं परेशान तो करें ये अनोखे उपाय

अख्सर छोटे बच्चे जब घर में घूमने टहलने लगते हैं तो जहाँ भी वह मिटटी पाते हैं उसे मुंह में डाल देते हैं ऐसा करते रहने से यह एक आदत सी बन जाती हैं मिटटी में कई तरह की बैक्टीरिया होते हैं जो बच्चों के द्वारा मिट्टी खाने पर पेट में चले जाते हैं हाँ अनेक बीमारियों को पैदा कर देते हैं छोटे बच्चों को समझया जा नहीं सकता है इसलिए हम आपको मिट्टी खाने की आदत को छुड़ाने के लिए कुछ उपाय और नुस्खे बताएंगे।

 

सबसे पहली बात यह कि बच्चे की माँ को उसको देखते रहना चाहिए की वह कहा जा रहा और कुछ खा तो नहीं रही क्यों कि बच्चे मिट्टी ही नहीं कुछ भी खा सकते हैं।

आम की गुठली की गिरी को पानी में घिसकर बच्चे को पिलाएं इससे पेट के कीड़े भी मर जाते हैं।

मसले हुए पके केले और शहद को मिलाकर दिन में चार बार बच्चे को दें। इससे बच्चा मिट्टी नहीं खाएगा।

लौंग बहुत ही फायदेमंद होता है। 1 या 2 लौंग लेकर पीस लें और गरम पानी में डालकर कुछ देर रहने दें फिर बच्चे को रोजाना तीनों पहर 1 चम्मच दें।

Leave a Comment