+ +
+
+
+
चेचक ठीक करने के उपाय
चेचक से आराम पाने के घरेलू उपाय जिससे चेचक की समस्या होगी दूर.
नीम के के पत्तो को फीस कर दो से तीन बूंद पानी मिकर शरीर में हुए दानों पर इसको लगाएं , जिससे दर्द से राहत मिलेगा और थोड़े ही दिनों में ठीक हो जायेगा।
धनिये और गाजर के पत्तो पानी मे उबाल कर पिये ऐसा करने से कुछ ही दिनों मे बीमारी ठीक हो जायेगी।
पानी में हरे मटर को उबाले और फिर पानी को शरीर पर लगाये ऐसा करने से दानों को काफी आराम मिलेग।
काली मिर्च और प्याज को मिक्स करके पीस कर लेप बना ले ऐसा करने से चेचक की बीमारी ठीक होने लगेगी।
चेचक होने पर नींबू को काट कर दानों पर रगडे़ं और इसके बाद साफ पानी से धो ले धीरे-धीरे दाग के निशान साफ हो जायेगा।
सबसे जरूरी बात चेचक होने पर सबसे जादा साफ सफ़ाई पर ध्यान दें ऐसा करने से चेचक जड़ से खत्म हो जायेगी।