+ +
+
+
+
चेचक होने का लक्षण
हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम चेचक की पहचान कर लेता है, इसका तापमान 100.3 से 5 डिग्री फैरेनहाइट होता है। ये लक्षण बच्चो मे जादा होता है।
चेचक होने सिरदर्द होने लगता है, और खांसी, छींक भी आने लगती है, ये लक्षण शरीर को जादा परेसान कर सकते हैं।
इम्यून सिस्टम कमज़ोर होने लगता है, और भूख नही लगती है,और बहुत अधिक थकान होने लगता है।
चेचक होने पर पेट दर्द की शिकायत बढ जाती है, इसके साथ ही बुखार और खुजली होने लगती है।
बड़ा चेचक होने पर पपड़ी हो जाती है और बडे दाने निकल जाते हैं, और ये बीच में से फट जाते हैं।
सिर मे दर्द होने लगता है, और गला बैठ जाता है साथ ही नाक बहने लगती है और शरीर पर लाल दाने निकल जाते हैं।
चेचक ठीक करने के लिए
नीम के पत्तों को पहले पीस लें और फिर शरीर में हुए दानों पर इसके लेप को लगाएं, जिससे दर्द में आराम मिलता है।