+ +
+
+
+
चेहरे की झुर्रियाँ दूर करने के उपाय
चेहरे की झुर्रियों को जड़ से खत्म करने मे मदत करेंगी ये घरेलू उपाय आईए जाने कैसे.
एलोवेरा को काटकर गाय के दूध मिक्स करके झुर्रियों पर लगाये और 25 मिनट सुखने दे फिर थोडे ही दिनों मे सारी झुर्रियाँ गायब हो जायेंगी।
थोडा हल्दी का चूर्ण मुल्तानी मिट्टी और बेसन इन सब को 4 से 5 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर झाइयो लगाये 20 से 25 मिनट बाद धो ले धीरे धीरे सभी झुर्रियाँ गायब होने लगेली।
जैफल को दूध या पानी मे मिलाकर झुर्रियों पर लगाये थोडे ही दिनों मे असर दिखना सुरु हो जायेगा।
सुबह मंजन करने के बाद खाली पेट एक ताजी मूली और उसके साफ पत्ते खाये और मूली को पीसकर लगाये 15 से 20 दिनों मे असर सुरु हो जायेगा।
नहाने से 1 घण्टे पहले अदरक को पीसकर झाइयों पर पर लगाएं। और नहाने के बाद नारियल का तेल लगाये कुछ ही दिनों मे झुर्रियाँ गायब हो जायेंगी।
पानी अधिक मात्रा में पिये पानी खून को सपा करने मे मदत करती है, खून साफ न रहने पर भी झुर्रियाँ होती है।