+ +
+
+
+
डायबिटीज के लक्षण जिसे हम नज़रअंदाज कर देते हैं
डायबिटीज होने पर शरीर मे पानी की कमी हो जाती है जिससे हमे प्यास जादा लगती है। ये टाइप-2 के लक्षण है।
डायबिटीज में इंसुलिन की कमी हो जाती है जिससे हमको भूख जादा लगने लगता है।
डायबिटीज होने पर शरीर खून से ग्लूकोज को शरीर मे नही पहुँचा पाता है, और शरीर फैट और मांसपेशियों को बर्न करने लगता है
मधुमेह होने के कारण मानसिक स्वास्थ्य नही रहता है, और बुरा प्रभाव डालता है जिसके कारण वो इंसान डिप्रेशन का शिकार हो जाता है।
डायबिटीज होने पर बार-बार पेशाब आने लगता है और मुंह सूखने लगता है।
मधुमेह होने पर हाथो और पैरो में झुनझुनाहट होने लगता है।
अगर आपको डायबिटीज है तो सिर दर्द करने लगेगा और चिड़चिड़ापन होने लगेगा।