+ +
+
+
+
त्वचा के लिए मुलतानी मिट्टी के फ़ायदे
मुल्तानी मिट्टी में मैटिफाइंग पाये जाते है जो त्वचा की गंदगी को साफ करते हैं,और त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं।
मुल्तानी मिट्टी खराब त्वचा को हटा कर नई और सुंदर त्वचा का निर्माण करती है।
मुल्तानी मिट्टी लगाने से सूरज की तरंगों से लड़ने मे मदत करती है और त्वचा को काली नही होने देती है।
मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा से खराब तेल गन्दगी और खराब कोशिकाओं को हटाने मे सहायता करती है।
मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा पर पिम्पल्स को हटा कर स्वस्थ त्वचा का निर्माण करती है।
मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा पर चकत्ते और स्किन इन्फेक्शन नही पड़ते होता है।
मुल्तानी मिट्टी को लगाने से खून साफ होता है और नई और चमकदार त्वचा का निर्माण होता है।