+ +
+
+
+
दांतों की झनझनाहट दूर करें इन चीजों से
लौंग को दांतों के लिए अच्छा और प्राकृतिक इलाज आयुर्वेद में माना जाता है। ये काफ़ी लाभकारी होगा।
दांतों की झनझनाहट को खत्म करने करने के लिए एक कप गुनगुने पानी में १ चम्मच नमक डालकर गरार करें।
कच्चे प्याज़ को दांतों में दबाकर रखें। 2-3 मिनट रखने के बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें।
शहद में भरपूर मात्रा में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो दांतों के दर्द, सूजन को भी कम करता है।
दांतों की झनझनाहट रोकने का एक बेहतर तरीका है कि आप लौंग या नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लहसुन में एंटी बैक्टीरियल एजेंट होता है। यह दांतों के दर्द के साथ सेंसिटिव दांतों से भी आराम दिलाते हैं।
इन सभी चीजों से आपके दांत की झनझनाहट दूर हो जाएगा हमेशा के लिए।
Roganusar.com
Dedicated to your Health
हेल्थ की पूरी जानकारी के लिए यहाँ Click करें
Click Here