+ +
+
+
+
निमोनिया ठीक करने के उपाय
निमोनिया फेफड़ों जुड़ी एक इंफेक्शन है,जो बैक्टिरिया के कारण होती है.
निमोनिया होने पर अदरक और हल्दी वाली चाय रोज पिये ऐसा करने से खासी से आराम मिलेगा, ये चाय सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
निमोनिया होने पर मौसम के हिसाब से ताजी सब्ज़ियों का जूस अथात् सूप पिये ये निमोनिया से लडने मे मदत करेगी और सर्दी से राहत मिलेगा।
निमोनिया होने पर सहद काफी फायदेमंद है, एक गिलास गर्म पानी में सहद को मिला कर रोज पिये 4 से 5 दिनों मे असर दिखना सुरु हो जायेगा।
निमोनिया होने पर राज 1 गिलास काफी पिये इससे गले की सभी दिक्कते दूर हो जायेगी। कॉफी में मौजूद कैफीन से फेफड़ों की बिमारियाँ दूर हो जायेगी जिससे सास लेने मे आराम मिलेगा।
2 चम्मच नमक को 1 गिलास गर्म पानी मे मिला कर 2 से 3 बार पिये 1 से 2 दिन मे असर सुरु हो जायेगा।
एक चम्मच हल्दी को गर्म पानी मे उबालकर उसमे सहद और नीबू को निचोड़ कर पीने से निमोनिया वाला बुखार चला जायेगा।