आपको भी लंबे बाल रखने का सौक है तो आप कुछ प्राकृतिक उपायों से भी एक से दो महीने के अंदर अपने बालों को लंबा कर सकते है.
बालों को बढ़ाने के लिए प्याज भी काम की चीज है प्याज का उपयोग कई तरह के हेयर प्रोडक्ट में भी किया जाता है।
बालों को बढ़ाने के लिए बायोटिन जरूरी पोषक तत्व होता है। इसे विटामिन-बी भी कहते हैं।
बालों को तेजी से लंबा करने के लिए एलोवेरा को काटकर उसके अंदर का द्रव या जेल निकाल लें और बालों मे लगाए।
अगर आप तेल नही लगाते हैं तो बालों का बढ़ना कम हो जायेगा तो इस लिए आप नारियल का तेल जरूर लगाएं ये बालों के लिए बहुत फायदे मंद होता है
केला भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है इससे बाल हेल्दी रहेगा और तेजी से बड़ेंगे और झड़ना बंद हो जायेंगे।
पानी पीना भी बालों के लिए फायदेमंद इससे बालों को पोषण मिलता है,और बालों का बढ़ना तेज हो जाता है। पानी पीने से बाल घने भी होते हैं।