+ +

+
+
+

टीबी होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण

अगर आपको भी 3 सप्ताह से अधिक समय से लगातार खांसी की समस्या बनी हुई है तो इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। 

मौसम चाहे जैसा भी हो रात को पसीना आता है। टीबी के मरीज को अधिक ठंड होने के बावजूद भी पसीना आता है।

भूख न लगने और भोजन न कर पाने के कारण भी वजन कम होने लगता है, जिसके कारण टीबी रोगियों का शारीरिक स्वास्थ्य लगातार कमजोर होता जाता है।

सीने में दर्द या सांस लेने और खांसने में दर्द होना टीबी के लक्षण हो सकते हैं।

एक लगातार खांसी जो तीन सप्ताह से अधिक समय तक रहती है और आमतौर पर कफ लाती है, जो खूनी हो सकता है।

आमतौर पर ट्यूबरकुलोसिस फेफड़ों को प्रभवित करता है, लेकिन यह दूसरे अंग जैसे कि गुर्दे, रीढ़ और मस्तिष्क को भी प्रभावित कर सकता है।

यह रोग शरीर को कमजोर करती जाती है जिसके कारण रोगियों में थकान की समस्या बनी रह सकती है। 

Roganusar.com

Dedicated to your Health

हेल्थ की पूरी जानकारी के लिए यहाँ Click करें

Click Here