फेस मेकअप रिमूव करने के 5 सबसे बेहतरीन तरीके

एक खीरा लेकर स्लाइस काट लें अब इसे घिसें और इसका रस निकाल कर चेहरे पर लगा लें इसके बाद एक कॉटन बॉल को खीरे के रस में भिगोकर चेहरे को साफ़ करें।

थोड़ी दही लेकर मसल लें और इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लें अब इसे रुई से साफ़ करें आप मेकअप आसानी से हट जाएगा।

मेकअप हटाने के लिए जैतून का तेल बहुत ही उपयोगी है जैतून के तेल को एक  कॉटन बॉल में लेकर इसकी सहायता से लिपस्टिक और फाउंडेशन को हटाएं।

अरंड के तेल में एक कॉटन बॉल को डुबोकर अपने चेहरे पर लगाएं इससे आपका मेकअप निकल जाएगा।

टमाटर के छिलके और बीजों को निकालकर पूरी बना लें इसके बाद आप इसे पूरे चेहरे पर लगाकर रगड़ें आपका मेकअप निकल जाएगा।

मलाई बहुत ही आसानी से मेकअप को निकल सकती है मलाई को लेके उंगली से अच्छे से मसल सेन अब इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और रुसी की सहायता से साफ़ कर दें लेकिन जिसकी त्वचा ऑयली है उन्हें यह विधि प्रयोग नहीं करने चाहिए।

Leave a Comment