कैसे मारे पेट के कीड़े को अचूक घरेलू नुस्खे

ये समस्या बच्चों में ज्यादा होती है,बच्चों के दूषित पदार्थ, मिट्टी, गन्दा पानी इत्यादि के खाने या पीने से पेट में कीड़े पड़ते हैं ।जिससे की भूख नहीं लगती और कमजोरी आने लगती है। अगर ये कीड़े जादा विकसित कर जाए तो फेफड़ों तक पहुँच जाते है दमा रोग होने का खतरा बना रहता है

`

2-3चम्मच आनर का रस हर रोज पिए।

गर्म पानी में लहसुन और प्याज का रस डालकर पीने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं

पानी सदैव शुद्ध पीना चाहिए।

शहतूत खाने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं

लस्सी में पीसी हुई काली मिर्च और काला नमक मिलाकर पिए।

भोजन के 30 मिनट पहले याबाद  में पपीता खाएं।

मूली का जूस पीने भी कीड़े मर जाते हैं।

1चम्मच करेले का रस 1 गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर सेवन करे ।

निम्बू का रस पीने से कीड़े समाप्त हो जाते ।

खाली पेट रोज सुबह 3-4 लहसुन की कलियाँ खाएं ।

नीम की पत्ती का पेस्ट बनाये, आधी चम्मच इस पेस्ट को 1 गिलास पानी के साथ रोज सुबह पियें ।

टमाटर को काटकर, उसमें सेंधा नमक और कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर इसका सेवन की

तुलसी के पत्तों का एक चम्मच रस दिन में दो बार पीने से पेट के कीड़े मरकर मल के साथ बाहर निकल जाते हैं।

Leave a Comment